Friday, May 22, 2009

माँ (Mummy )

जब से हम हैं, तब से तुम हो
जब से होश है, मुस्कराहट की वजह तुम हो
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

जहां से शुरुआत की, हर कदम पे तुम थे,
जब भी अगाज किया, उस पल तुम थे,
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

जब- जब हम गिरे, सँभालने वाले तुम थे,
आंच हम पे आई, पर जलने वाले तुम थे,
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

भूख हमें लगी ,मिटाने वाले तुम थे,
नींद हमें न आती हो,पर जागने वाले तुम थे
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

प्यास हमें लगी हो, तो सागर तुम थे ,
ख्वाब हमें देखने हो तो जरिया तुम थे
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

आँखों में पानी हो होने पर भी सहने वाले तुम थे ,
मन की बात को दिल की गहराई में जड़ने वाले तुम थे II
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

हर कठिनाई का सामने करने वाले तुम थे ,
सब कुछ सहते हुए भी,उफ़ तक न करने वाले भी तुम्ही थे,
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

Monday, May 11, 2009

The Awakening

When You Awake From Sleep,
Your Charm Will Rise!
If Having Nightmares,
Your Ambition Will High!

When You Listen To You,
Your Expectation Wouldn't Dry
Keep them Greenish,
And your Fate Will Cry!

Encouragement Is A Dose,
Which You Should Try,
Neither By Friends Nor Parents,
Self Try Is Best Try!

If It's Originally Yours
You Own It,
If Taken From Someone Else,
You Owe It!

Lets Dream About A Dream,
To Stop A Scream Before Coming Up,
Then Dream Is Gonna Be Cheered Up.


Let The Wake Up Call Be Awakened.......