Tuesday, September 29, 2009

Salient Tale- Paedophilia Victim

My Life Will Never Be The Same,
Recitative Enough, It Was Your Game,
That Left Me Crying Beneath The Wall,
None Could Ever Know, As My Heart Inside A Vault.
It Was your Game..

Faith On You Was An Unconditional Wreath,
Reckoned On You Made My Childhood A Fret,
Now I Fear To Roam,Talk and Stay,
Life Has Been Wrecked, Pleasure Have To Defray..

Massacre-Tale Depict On My Body,
Realized Each-Every Moment; At Exclusion Of Everybody!

Seems Worst Time Has Come For Me So Early,
Haven't Yet seen much; But Seen Terrible Ugly!

I Considered You Zorro Inside The Mask,
And You Killed Me, Accomplishing Your Task!

Trying To Duck Inside, But Feeling Like Slush,
Every Situation Is Embarrassing- Inconvenient,
Feel Like Am the One Who Was Elect!

Elected To Be Separated From Elysium!
Elected To Accept The Pain!
Elected To Tear In Rain!
Elected To Gravel The Secret,
Forever Deep In Heart; Left Crying With Pain..

It Was Your Game!

Friday, August 21, 2009

Magical Flowers

Gift Someone Some Flower,
Tulip,Rose Or Sunflower,
Express Without Words; While They Are Emotionless,
Let Them Speak Behalves; When You Are Speechless.

Rose Tried, Tried Tulip And Many Hybrid,
The Waves Of Emotions Are Inkling Indeed,
Gift Someone Some Flower...


If You Restrict Them; They Won't Speak,
Just Accept-Allow; And Fell In That Spirit,
Gift Someone Some Flower...


A Flower Is Perfect; For Someone Special Of Match,
Ignore It's Importance, It's A Perfect Miss-Match,
Gift Someone Some Flower..


This Feeling Is So Pure; Never Seen As More,
Keep In Heart And Open For Everyone Once More!
Gift Someone Some Flower,
Tulip,Rose Or Sunflower.

Thursday, July 30, 2009

टूटते तारे

आता है चंद्रमा , कहता कुछ मुझसे है ..
आते हैं तारे, चाहते कुछ मुझसे है..
फिर आई रात, कुछ खुश सी यह मुझसे है,
इनका है कहना, अपनों के संग तुम्हे है रहना,
| अलग न होना परिवार से, विनती बार बार है |

हमारा अपना परिवार है,
रातें भी गुलज़ार है ,
एक नदी हैं हम .... अकेले मझधार है,
एक साथ जगमगाते हम..किसकी मज़ाल है ?
| अलग न होना परिवार से, विनती बार बार है |

अपने तो अपने ही होते हैं,
दूसरो के अपने तो सपने होते हैं ,
दूसरो के अपनों से जो रिश्ता गहराया ,
उसी पल अपनों से रिश्ता सिम्टाया ,
बात जान लो ऐ मेरे मित्र..
अपनों से बढ़ कर अपना नहीं दूजा कोई भी पराया |
| अलग न होना परिवार से, विनती बार बार है |


बंधन टूटे , टूटे रिश्ते और नाते .
एक बार जो छोड़ गया, न बन पाए फिर से वह सितारा,
बिखर जाता वो फिरता रहता मारा-मारा,
शून्य हो जाता अंत में ,ये किसकी आँख का था तारा ?

| अलग होना परिवार से, विनती बार बार है |

Friday, May 22, 2009

माँ (Mummy )

जब से हम हैं, तब से तुम हो
जब से होश है, मुस्कराहट की वजह तुम हो
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

जहां से शुरुआत की, हर कदम पे तुम थे,
जब भी अगाज किया, उस पल तुम थे,
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

जब- जब हम गिरे, सँभालने वाले तुम थे,
आंच हम पे आई, पर जलने वाले तुम थे,
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

भूख हमें लगी ,मिटाने वाले तुम थे,
नींद हमें न आती हो,पर जागने वाले तुम थे
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

प्यास हमें लगी हो, तो सागर तुम थे ,
ख्वाब हमें देखने हो तो जरिया तुम थे
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

आँखों में पानी हो होने पर भी सहने वाले तुम थे ,
मन की बात को दिल की गहराई में जड़ने वाले तुम थे II
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

हर कठिनाई का सामने करने वाले तुम थे ,
सब कुछ सहते हुए भी,उफ़ तक न करने वाले भी तुम्ही थे,
जब तक तुम हो, तभी तक हम हैं II

Monday, May 11, 2009

The Awakening

When You Awake From Sleep,
Your Charm Will Rise!
If Having Nightmares,
Your Ambition Will High!

When You Listen To You,
Your Expectation Wouldn't Dry
Keep them Greenish,
And your Fate Will Cry!

Encouragement Is A Dose,
Which You Should Try,
Neither By Friends Nor Parents,
Self Try Is Best Try!

If It's Originally Yours
You Own It,
If Taken From Someone Else,
You Owe It!

Lets Dream About A Dream,
To Stop A Scream Before Coming Up,
Then Dream Is Gonna Be Cheered Up.


Let The Wake Up Call Be Awakened.......

Saturday, April 18, 2009

क्या पाया

जीवित रहकर हमने क्या पाया,
विचलित रहते हर घडी, कृपा करके क्या पाया,
खड़े रहे दो राहों में ,रास्ता दिखा कर क्या पाया,
प्यासे कंठ रहे नदी तट पर,किसी के इंतज़ार से क्या पाया,
मानते रहे रूठे को,उसके पश्चात् क्या पाया
दुसरे के स्वार्थ को संतुष्ट करते रहे,अस्वार्थी होने से क्या पाया ?

जिनमे अक्षम्यता नहीं, उनपर कृपा करने से क्या पाया,
जिनमे सुलह नहीं, उनको सुलझाने से क्या पाया,
जिनकी ज़िन्दगी में उमंग की उदान नहीं, उन्हें इतिहास बनाने से क्या पाया,
जिनसे सदा उपेक्षा मिले,उनसे अपेक्षा करने से क्या पाया?

Friday, February 27, 2009

अनोखी रात (Hindi Poem)

अदभुत अनोखी रात
आ गयी आज कुछ नए दृश्यों के साथ|
बादलों ने घेरा आसमान है,
निशा तो है परन्तु तारे अद्रश्य भान है|
उन सितारों के बिना यह निशा लगती कुछ उद्दास सी,
मानों की अपने बिछडे प्रेमी से मिलने की हो एक आस सी||