Tuesday, July 3, 2012

मैं हूँ आधुनिक मनुष्य


मैं हूँ आधुनिक मनुष्य ,
आधुनिकता है मेरा पर्याय,
आधुनिकता है मेरी गाथा,
हूँ मैं अपनी ही धुन में,
अनैतिकता मैं करता जाता,
मैं हूँ आधुनिक मनुष्य,
ये धुन है एक अनैतिक गाथा..




मैं हूँ परिपूर्ण,
मैं हूँ संपूर्ण,
उपयोग करता मैं सबका,
कार्य सिद्धि कर जाता,
जो अगर तू न पिघले,
जज़्बातों के मैं तीर चलाता,
मैं हूँ आधुनिक मनुष्य,
ये धुन है एक अनैतिक गाथा..




मेरे जीवन में तेरी अहमियत क्या?
तू तो एक रास्ता है, जो तरक्की को जाता,
साम-दाम-दंड-भेद, सभी मैं अपनाता,
देख मैं तुझ पर वार करता,
फ़िर भी तुझे जीत जाता,
आखिरकार ऊँचाइयों की बुलंदियों पे पहुंचना,
यूँ ही सुगम न हो जाता..
मैं हूँ आधुनिक मनुष्य,
ये धुन है एक अनैतिक गाथा..



अपनी भौतिक संतुष्टि की अनुभूति हेतु,
तेरी  आत्मा को मैं दुःख पहुंचाता,
लेकिन मुझे इससे वास्ता क्या,
मैं तो अपने ही भव-सागर में गोते लगता,
मैं हूँ आधुनिक मनुष्य,
ये धुन है एक अनैतिक गाथा..




दर्पण में तनिक देख लो खुद को,
अदृश्य सी कुछ बेड़ियों से तुम हो जकड़े,
जाने क्यूँ मुझ पर समर्पित तुम लगते,
तुम्हारे जज़्बातों से खिलवाड़ मैं करता,
और तुम अभी तक हो मुझको पकड़े?
मैं हूँ आधुनिक मनुष्य,
ये धुन है एक अनैतिक गाथा..





जो अगर रूठ जाओ मुझसे कभी तुम,
भूल के में भी दूर न जाने की सोचना तुम,
पता तुम्हे भी है की सब हैं आधुनिक आजकल,
खोज न पाओगे मुझसे बेहतर अनैतिक आज या कल,
मैं हूँ आधुनिक मनुष्य,
ये धुन है एक अनैतिक गाथा..

Saturday, June 30, 2012

From The Inside


My Shadow is unlike me, It changes its appearance,
Goes bigger,smaller or similar as the sun calls.
My Face is unlike me, Its changes its expressions,
Goes happy, sad or neutral as the situation calls.





My tongue is unlike me, It changes its taste,
Goes sweet,sour or bitter by words.
My heart is unlike me, It changes its beat,
Goes fast, slow or stops, when the time calls.




My organs are having their own independent state,
Like they having their own conceptual state,
Does everyone feels the same haste?



My Soul is one of a kind,
It's one and only, also the very kind,
It serve my body, and gets served,
Eventually when you serve, you get to be served.




I tried letting you out, you were invisible,
I tried figured you out, you were intangible.
Tried to forge you, but you were uninvited.
Then tried erasing you from my mind, but you were invincible.

Tuesday, April 24, 2012

The Perfect Love



I am always, always have been, and forever will..
Look forward to please you,
Do anything that teaches you,
Spend a fortune, if you like,
Make a dune, for your hike,
As your happy time is my delight!




Seeing you happy is like living in the true-sense,
Am overwhelmed recognizing your mind-sense,
When I do anything, feels a non-sense,
And when you do it, seems the common-sense,




You are the sun and the moon of my life, will never let you go,
The energetic light and the cold shelter of my life, will never let you go,
Let me in instead, and never let me go..

Monday, March 5, 2012

मेरे भाई




मेरे साथ तू बड़ा हुआ, पर हमेशा मुझसे बड़ा रहा,
हमेशा मेरे साथ रहा तू ,हर मुसीबत में खड़ा रहा,
पास हरदम रहा तू, पर हमेशा मुझसे जुदा रहा,
है तू भाई या फ़िर दोस्त? मैं इस उलझन में पड़ा रहा..



तुने  क्या सिखलाना चाहा, मैं न समझ पाया,
बस तेरे साथ हो लिया, मैं न रुक पाया,
दोस्त आये और गए, हवा का झोका चलता रहा, 
हमेशा मेरा दोस्त रहा तू,  बस इसके सहारे मैं जीता रहा..



माँ को हो मनाना, या हो पापा को समझाना,
तेरे तरीके लाजवाब, होता खुशी का खज़ाना,
तेरे बिना हम अधूरे, हमारे बिना तू अफसाना,
रूठ न जाना हमसे, चलता रहेगा प्यार का तराना ..



Love you Guttush-Goldy :)




Saturday, January 21, 2012

My Eyes


My eyes
The vision of both, actually is the single vision,
The illusion for the left, is the delusion for the another,
The images thus formed, is the conclusion of one-another,
Right by left, or the left by right,
It's same to same,side by side.



My eyes
They recognize when they cognate,
They are different, yet the same,
They dance together, but maintaining a distance,
They cheer, and they speak,
They applaud, but they are a freak.



My eyes
They want to speak, but are speechless,
They want the selective vision,but are limitless,
They want to decide, but they dither,
They want to explore the world, as it's bigger.